Uncategorized
हत्या के*दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
भोपाल । थाना मंगलवारा में चंदा बाई से सूचना दी कि मेरा नाबालिक लडका खाना खाकर ब्रिज के पास से गया था जो घर वापस नही आया । हुकरावर को ईदरिश भाई का मकान नव बहार सब्जी मण्डी मे देखा तो मेरा नाबालिक लडका खून मे लत पत मिला। जिसकी मृत्यु हो चुकी थी कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 08/24 धारा 174 जाफो का कायम कर जाँच मे लिया गया । मर्ग जाँच मे आये साक्ष्यो के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 70/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए नाबालिक बालक की हत्या का खुलासा करने में सफलता अर्जित की हैं।
पुलिस कार्यवाहीः
घटना की सूचना पर तत्काल ही आरोपी की तलास हेतु वरिष्ठ अधिकारियो से दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिरो से लगातार सूचनाए संकलित की गई। गठित सूचना तथा साक्ष्यो का विश्लेषण एवं संकलन करते हुये दो नाबालिक संदेहियो से पूछताछ किया।
नाबालिक बालकों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर नाबालिक बालको द्वारा बताया कि नाबालिक मृतक उनके साथ मे खेलता एवं घूमता फिरता था । कुछ दिन पहले आपस मे विवाद हो गया था जिस कारण से उसी समय से रंजिश रखे हुए था, नाबालिक बालको द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गाय । नाबालिक बालको द्वारा घटना मे प्रयुक्त किये गये चाकू को मंगलवारा क्षेत्रान्तर्गत नाले मे फेकना बताया उक्त चाकू तलास किया बताये स्थान पर किया बाद चुम्बक को नाले मे डालकर चाकू की तलास किया जो चाकू को नाले से निकालकर जप्त किया कर 2 विधि विरोधी बालको को हिरासत में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि अमित भदौरिया,उनि अजय यादव,उनि शिवलाल वर्मा, ,प्रआर 1030 मनीष मिश्रा आरक्षक 2077 आकाश श्रीवास्तव,आरक्षक 3476 गौतम सिकरवार,आरक्षक 3485 जितेन्द्र राजावत,आरक्षक 28 अवधेश यादव,आरक्षक 1384 श्याम डेहरिया,आरक्षक 4461 मुन्ना खरते ,आरक्षक 3603 देवेन्द्र सिहोलिया,की सराहनीय भूमिका रही है ।