Uncategorized
फर्जी ढंग से ई-रेल टिकट बनाकर ब्लैकमेंलिगं करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
भोपाल । आरपीएफ ने दो ऐसे युवको को पकड़ा है, जो अपनी की और एक स्कूल स्टॉफ के लोगो के नाम वाली आईडी से ई-रेल टिकट बनाकर मोटा कमीशन वसूलते थे। लंबे समय से दलाली का काम करते थे, उनके पास से 137 ई-टिकट मिले है, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल मण्डल की संत हिरदाराम नगर आरपीएफ पोस्ट को बीते दिनो मंडल मुख्यालय भोपाल से सूचना मिली थी, कि तीन सदिंग्धर आइडी से रेल टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर टीम ने उन सभी आईडी की पड़ताल करते हुए संबधितो युवको से पूछताछ की। युवको ने अपनी पहचान दीपक राय निवासी द्वारका नगर भोपाल, विशाल कुशवाह निवासी गंजबासौदा बताते हुए आगे बताया कि आईआरसीटीसी से एजेंट आईडी उसकी स्वंय की आईडी है। और उसके पास अन्य तीन आईडी भी है, जो उसके दोस्त विशाल कुशवाह के द्वारा उपयोग में लाई जाती है। तीनों आईडी का उपयोग कर वह दोनों अपने-अपने मोबाईल से अपनी और अपने परिवार के साथ-साथ अपने ग्राहको की भी टिकट बनाने का काम करते है। जिसके बदले में वह रेलवे द्वारा तय किराये के अतिरिक्त ग्राहक से प्रति टिकिट ग्राहक से 50-100 रूपया कमीशन के रूप में लेकर बेचते हैं। आगे की पूछताछ में विशाल कुशवाह ने बताया कि वह समर्पण पब्लिक स्कूल, मंडी बाभोरा में कम्पयूटर आपरेटर है। स्टाफ की आईडी का उपयोग कर आईआरसीटसी की साइट से पर्सनल यूजर आई.डी. बनाई थी। कई जगह दबिश देते हुए जॉच के बाद आरपीएफ ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, लाईव टिकट और तीनों आइडियों से बनाई गई करीब 135 उपयोग की हुई रेल ई टिकिट जप्त किए हैं। आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।