Uncategorized

ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस के दो प्रशिक्षणार्थी जापान में दिखाएंगे अपना हुनर

भोपाल । जिले के गोविंदपुरा में स्थित एसएसआर ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस के दो प्रशिक्षणार्थी शुभम मांझी और आशीष कुमार का चयन जापान में एंप्लॉयमेंट के लिए हुआ है | हाल ही में एसएसआर GSP के 12 ओबीसी वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों ने इंटरव्यू दिया था जिसमे से दो प्रशिक्षणार्थी चयनित हुए है | यह इंटरव्यू उन्हें जापान जाने की योग्यता परखने और चयनित करने के लिए लिया गया था l संस्था के HOD श्री आर के ऑस्टिन ने बताया की इसके पूर्व भी हमारे प्रशिक्षणार्थियों का चयन अबुधावी के लिए हुआ है | उन्होंने कहा कि जीएसपी सिटी कैंपस में दिए जाने वाले प्रैक्टिकल प्रशिक्षण के साथ सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग और जापानी लैंग्वेज की ट्रेनिंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं | यही कारण है कि प्रतिवर्ष संस्था से लगभग 95% प्रशिक्षणार्थी राष्ट्रिय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी में चयनित होते है l  
संस्था की प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती फरहा नईम ने बताया की यह कार्य नेशनल स्किल डेवलपमेंट (एनएसडीसी) एवम जापान के न्याय मंत्रालय, विदेश मंत्रालय ,स्वस्थ एवम श्रम मंत्रालय के मध्य कौशल विकास के क्षेत्र में हुए समझौते के अनुसार टैक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम (टीआईटीपी) से इंपैनल्ड सेंडिंग ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से प्रदेश के ओबीसी वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को 1.2 लाख रुपए प्रति माह के वेतन के साथ साथ उनके रहने एवम भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी l

Related Articles