Uncategorized

दो पहिया वाहन चोर गिरफ्तार

भोपाल । 12 फरवरी 2024 फरियादी अन्सार खान पिता सालार खान नि. हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहेफिजा ने थाना आकर अज्ञात आरोपी द्वारा अपनी सुजूकी एक्सेस क्र. MP04 UK 7901 को घर के सामने से चोरी करने कि रिपोर्ट किया था । अपराध क्रमाक 12/2024 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमाक 81/2024 धारा 379 भादवि मे चोरी गई दो एक्सेस वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

सराहनीय भूमिका : थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले उनि महेन्द्र त्रिपाठी, प्रआर 258 लालचंद, प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, आरक्षक 3255 संतोष कुमार, आर 1602 रवि चौबे, आर 3839 विजय बहादुर, आर 1789 अनिकेत, आर 3687 आलीशान खान, मआर 4581 गायत्री पटेल मआर 4580 सोनम पटेल

Related Articles