Uncategorized

पत्नि की हत्या के दो साल बाद मासूम बेटी की हत्या की कोशिश करने वाला आरोपी जायेगा जेल

वारदात का रिक्रिएशन कर पुलिस जुटा रही सुराग, बच्ची का सगा पिता भोपाल आने को तैयार नहीं

भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में आठ साल की मासूम बच्ची का चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या का प्रयास करने वाले सौतेले पिता से पुलिस रिमांड पर लेकर उसने पत्नि की हत्या कैसे की थी, इस घटना का पुलिस द्वारा रीक्रिएशन करा कर सुराग जुटाने के साथ ही उससे लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी की रिमांड अवधि 5 फरवरी खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। अधिकारियो के अनुसार मासूम बच्ची का सगा पिता उड़ीसा का रहने वाला है, उससे संपर्क उसे भोपाल आने को कहा गया था, लेकिन फिलहाल वो यहॉ आने से इंकार कर रहा है।
* यह था मामला
पुलिस के मुताबिक टीला जमालपुरा निवासी तेजसिंह (40) एक टेंट हाउस में काम करता था। बीती 29 जनवरी की रात करीब नौ बजे वह अपनी सौतेली बेटी प्रीति लोधी (8) को बड़े पिताजी के घर ले जाने का बहाना करते हुए अपने साथ बाइक पर घर से लेकर गया था। रास्ते में सेफिया कालेज ग्राउंड के पास बेटी का मुंह दबाकर उसे झाड़ियों के पास लेकर पहुंचा और कटर से उसका गला रेतकर उसके बेसूध होने पर अधमरी हालत में झाड़ियों में फैंककर वहॉ से फरार हो गया था। रात करीब साढ़े 11 बजे बच्ची होश में आने पर किसी तरह सड़क तक पहुंची। वहॉ लोगो ने देख पुलिस सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती जॉच के बाद पुलिस ने तेजसिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर में तेजसिंह लोधी को गिरफ्तार कर लिया था।
* बच्ची के बयान से उठा दो साल पहले मॉ की हत्या से पर्दा
आगे की जांच में पुलिस ने बच्ची के डिटेल बयान दर्ज किये तब प्रीती ने बताया कि गला काटते समय उसका सौतेले पिता ने कहा था कि जैसे तेरी मां को ऊपर पहुंचाया है, वैसे ही तुझे भी उसके पास पहुंचा दूंगा। इसके बाद पुलिस ने तेज सिहं से सख्ती से पूछताछ की तब बच्ची की मॉ की दो साल पहले हुई हत्या का खुलासा हुआ। उसने बताया कि वह मूल रुप से सागर का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि संगीता उर्फ अनीता नामक महिला से उसकी पहचान रांग नंबर से हुई थी। रांग नंबर लगने पर उसने संगीता को अपनी बातों के जाल में फांस लिया। बाद में वह संगीता से मिलने अट्टा पल्ली जिला समलपुर ओडिषा गया। वहीं उसने उससे शादी कर ली, पहले पति से उसकी प्रीती नामक बच्ची थी। तीन महीने दोनों वहीं रहे। संगीता उर्फ अनीता संबलपुर, ओडिशा से उसके साथ साल 2016 में भोपाल आई थी। तेज सिंह उससे बच्चा चाहता था, लेकिन संगीता ऑपरेशन करा चुकी थी, इसलिए संतान संभव नहीं थी। संगीता कुछ साल साथ रही। तेज सिंह उसके चरित्र पर संदेह करने लगा जिसके कारण उनके बीच हुए विवाद से संगीता वापस संबलपुर चली गई, लेकिन फोन पर उन दोनो के बीच संपर्क लगातार बना रहा। इस बीच तेज सिंह ने नेहा से शादी कर ली। बाद में जनवरी 2022 में संगीता अपनी बेटी को लेकर वापस तेज सिंह पास भोपाल आ गई, और दो दिन उसके साथ ही रही। पत्नि संगीता से पीछा छुड़ाने के लिए तेज सिंह ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। दो साल पहले 29 जनवरी 2022 की रात तेज सिंह पहली पत्नी संगीता उर्फ अनीता उर्फ कन्नू को घुमाने के बहाने लेकर सैफिया कॉलेज ग्राउंड में पहुंचा और वहॉ उसके सिर और चेहरे को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था। पत्नि की हत्या के मामले में पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन बच्ची बार-बार अपनी मां के बारे में पूछती थी। आरोपी तेज सिंह को डर था कि आगे जाकर प्रीति यह बात सबको बताएगी कि उसकी मां को तेज सिंह लेकर गया था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटी तब उसकी हत्या का राज खुल जाएगा। इसलिए उसने सौतेली बेटी प्रीति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और सेफिया कालेज रोड स्थित मिलन शादी हॉल के झाड़ियों के पास ले जाकर उसका गला रेत दिया। अफसरो के अनुसार बच्ची की मां संगीता उड़ीसा की रहने वाली थी। बच्ची का सगा पिता और मामा समेत अन्य परिजन उड़ीसा में रहते हैं। पुलिस ने उसके पिता से संपर्क कर भोपाल आने को कहा लेकिन परिजन भोपाल नहीं आना चाहते हैं। उनका कहना है कि बच्ची को उड़ीसा लाकर छोड़ दिया जाए। फिलहाल पुलिस आला अफसरो से संपर्क कर उन्हें समझाइश देते हुए भोपाल बुलाने के प्रयास कर रही हैं। यदि पिता बच्ची का पालन पोषण करने के लिए तैयार होगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सौतेले पिता के हमले से घायल प्रीती का इलाज जारी है, और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related Articles