Uncategorized

बुके के स्थान पर बुक से ट्राईबल मिनिस्टर का twta ने किया अभिनंदन

भोपाल ।ट्राईबल मिनिस्टर विजय शाह का आज  twta ने स्वागत करते हुए एसोसिएशन का कैलेंडर भी भेंट किया।ट्राईबल मिनिस्टर श्री शाह  ने बुक से स्वागत पर प्रशंसा व्यक्त की और बंगले पर फिर से बैठकर मुलाकात करने के लिए एसोसिएशन को आमंत्रित किया। संगठन ने मंत्री जी के समक्ष एजुकेशन से साधे चार हज़ार शिक्षक जो प्रतिनियुक्ति में आए हैं उनका विभाग में मर्ज करने की बात रखी पहले तो मंत्री जी ने अधिकारियों के समक्ष आश्चर्य व्यक्त किया कि साढ़े चार हज़ार शिक्षक शिक्षा विभाग से प्रत्युक्ति में आए हैं उन्होंने पहले विभाग में मर्ज करने पर असहमति दिखाई जब हमने उनके विभाग में मर्ज करने पर जोर दिया तो उन्होंने कहा कि गणित अंग्रेजी विज्ञान के शिक्षकों को हम मर्ज कर सकते हैं संगठन ने पुनः सभी शिक्षकों को मर्ज करने की बात कही इस पर मंत्री जी ने कहा कि इस पर बैठकर के निर्णय लेंगे। इस अवसर पर सुरेश यादव एच एन नरवरीया उपस्थित थे डी के सिंगौर twta

Related Articles