Uncategorized
बिना सबूत निज्जर हत्याकांड की जांच में भारत नहीं करेगा सहयोग
ओटावा । सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत बिना सबूत के कोई सहयोग नहीं करेगा। भारत के उच्चायुक्त ने कहा कि इससे संबंधित कनाडा की जांच में भारत तब तक सहयोग नहीं करेगा जब तक कनाडाई एजेंसी हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराएगी। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमें मामले से जुड़े विश्वसनीय साक्ष्य चाहिए, इसी के बाद हम किसी तरह की जांच में सहयोग कर पाएंगे। वर्मा ने यह भी कहा कि हमारी यह अपेक्षा जायज है और उसी के बाद हम किसी व्यक्ति को उस पर लगे आरोप के बारे में बताकर जांच में सहयोग कर पाएंगे। अगर हमसे साक्ष्य साझा नहीं किए जाएंगे तो हमें कनाडा के अधिकारियों का सहयोग करने में कठिनाई होगी।
यहां गौरतलब है कि निज्जर की जून 2023 में कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने साक्ष्य साझा किए बगैर हत्या में भारतीय अधिकारियों के जुड़े होने का आरोप लगा दिया था। उसके बाद दोनों देशों के संबंधों में काफी तनाव आ गया और भारत ने लोगों को कनाडा का वीजा देने पर रोक लगा दी थी। साथ ही नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग में राजनयिकों की संख्या भी कम कर दी थी।