बेकाबू ओला स्कूटर साइन बोर्ड से टकराई, रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत
भोपाल । सीहोर जिले के बिलकिस गंज थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत हो गई। भोपाल के पी एण्ड टी चौराहा के पास रहने वाले मृतक इन दिनो प्रापर्टी डीलींग का काम कर रहे थे, और एक जमीन देखने के लिये जा रहे थे। रास्ते में उनकी स्कूटर बेकाबू होकर साइन बोर्ड से टकरा गई। घटना में उनके सिर में गंभीर चोंट आई थी। मिली जानकारी के मुताबिक पी एन्ड टी चौराहा माता मंदिर के पास रहने वाले 70 वर्षीय शिवराम अग्रवाल पुलिस विभाग से रिटायर्ड थे, वह रेडियो शाखा में पदस्थ रहे हैं। इन दिनों वह प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का काम कर रहे थे। बताया गया है कि एक जमीन देखने के लिए बुधवार को वह सीहोर जिले जा रहे थे। रास्ते में बिलकिसगंज थाने के नजदीक पेट्रोल पंप के पास उनकी ओला स्कूटर अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकरा गई। घटना में शिवराम के सिर में घातक चोट आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उनके कपड़ो में मिले दस्तावेजों और मोबाइल में मिले नंबरों पर उनकी पहचान करते हुए परिवार वालो को हादसे की सूचना दी थी। खबर मिलने पर उनके परिजन बिलकिसगंज पहुंच गए हैं। मर्ग कायम कर पुलिस ने हादसे में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।