Uncategorized

मप्र पुलिस स्टूडेंट इंटर्नशिप योजना के तहत शहर में 2 अक्टूबर को बीएसएसएस के छात्र करेंगे 400 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक

भोपाल । राजधानी में  मध्य प्रदेश पुलिस की स्टूडेंट इंटर्नशिप योजना है जो एक सामुदायिक पुलिस योजना है। उसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को सामाजिक कर्तव्यों और सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी गई है। समाज में बढ़ते अपराध, घरेलू हिंसा महिलाओं और बाल शोषण के साथ साइबर क्राइम हो रहा है जिस पर नियंत्रण करने हेतु, सामाजिक जागरूकता के साथ कम्युनिटी पुलिस आधारित कार्य प्रणाली का उपयोग करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने बीएसएसएस के छात्रों को स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रदान की है।2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर सुबह 5 बजे से भोपाल और आसपास के इलाकों में बीएसएसएस मयार थियेटर ग्रुप के लगभग 45 छात्र 4 टीमों में विभक्त होकर, अपराधों के प्रति जन जागरूकता के लिए हिंसा मुक्त समाज विषय पर 24 घंटे में लगातार 400 से अधिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक करेंगे और हज़ारों लोगों को साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा और बाल शोषण के प्रति जागरूक करेंगे और वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाएंगे।

Related Articles