Uncategorized

संगठनों के दबाव में पौड़ी के बीजेपी नेता ने मुसलमान लड़के से बेटी की शादी का कार्यक्रम किया स्थगित 


पौड़ी ।
दो दिन से उत्तराखंड में चर्चा का विषय बनी हुई मुसलमान युवक और बीजेपी के हिंदू नेता पौड़ी पालिका अध्यक्ष की बेटी की शादी का कार्यक्रम आखिर पार्टी और राजनेतिक दबाव के चलते 25,26,27 मई का अब स्थगित कर दिया गया है। 

गडवाल क्षेत्र पौड़ी के नगरपालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक यशपाल बेनाम की बेटी की शादी के कार्ड बंटने के बाद वायरल हो गए और उन पर बवाल हो गया , इसके बाद शनिवार शाम को बेनाम ने शादी के कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा कर दी।

दरअसल, यशपाल बेनाम की बेटी की शादी अमेठी के एक मुस्लिम लड़के से हो रही है. इसमें दोनों परिवारों की रजामंदी है और पौड़ी में 25, 26, 27 मई को शादी के कार्यक्रम रखे गए थे।

21वीं सदी के बच्चे, अपने फ़ैसले कर सकते हैं’ : यशपाल

तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड वायरल होना शुरू हुआ था. यह कार्ड पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का निमंत्रण पत्र था। 

कार्ड में मोनिका और अमेठी के रहने वाले मोनिस ख़ान के शादी समारोह के बाद रिसेप्शन में शामिल होने का निमंत्रण दुल्हन की मां उषा रावत और पिता यशपाल बेनाम की ओर से दिया गया था।

कार्ड वायरल होने के बाद लोग यशपाल बेनाम को अपनी बेटी की शादी एक मुस्लिम युवक से करवाने पर ट्रोल करने लगे।

इसके बाद यशपाल बेनाम सामने आए और उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी है और बच्चे अपने फ़ैसले खुद कर सकते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अपनी बेटी की खुशी को देखते हुए परिवार ने यह शादी करने का निर्णय लिया है. दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी का कार्यक्रम तय किया गया। 

हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी की शादी नहीं करने धमकी

शादी का कार्ड वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोल करने के साथ ही धमकियां भी मिलने लगीं और विरोध प्रदर्शन भी होने लगे। एक हिंदूवादी संगठन के किसी पदाधिकारी से बेनाम की फ़ोन पर बातचीत भी वायरल हुई. इसमें हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी बेनाम को शादी न करने के लिए धमकी दे रहे हैं।

बजरंग दल ने ज्ञापन देकर किया विरोध

बद्रीनाथ यात्रा पर निकले हरियाणा के बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता भी शनिवार को पौड़ी पहुंच गए और ज़िलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस शादी का विरोध किया.

कोटद्वार में बजरंग दल ने इस शादी के विरोध में प्रदर्शन भी किया।

विवाद को देखते शादी से पीछे हटे यशपाल

अपनी बेटी की पसंद का सम्मान करने वाले, 21वीं सदी का समाज बताने वाले बेनाम शनिवार शाम होते-होते बैकफ़ुट पर आ गए।

उन्होंने एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा, “जो माहौल बन गया है उसे देखते हुए मेरे परिवार और शुभचिंतकों ने यह फ़ैसला किया कि 27, 26, 27 के जो वैवाहिक कार्यक्रम थे वह हम नहीं करने जा रहे हैं। 

बेनाम ने कहा कि दूल्हा पक्ष के लोग भी यहां आएंगे, स्वाभाविक रूप से उनके मन में कुछ डर होगा. अगर पुलिस के साए में यह शादी करवाई जाती है तो यह ठीक नहीं होगा। इसलिए हमारे परिवार ने यह फ़ैसला किया, क्योंकि सौहार्दपूर्ण माहौल नहीं बन पा रहा है इसलिए यह वैवाहिक कार्यक्रम न किए जाएं। 

Related Articles