Uncategorized

संगठन विस्तार के तहत विधि प्रकोष्ठ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं सुदर्शन प्रकोष्ठ में हुई नियुक्तियां

जबलपुर । विगत दिवस जबलपुर में आयोजित बैठक में बड़ी तादाद में विधि एवं न्याय क्षेत्र में काम करने वाले अधिवक्ताओं ने जनता दल यू की सामाजिक न्याय की नीतियों से प्रभावित होते हुए नीतीश जी की जाति गणना एवं शराबबंदी महिला सशक्तिकरण और अति दलित अति पिछड़े वर्गों के लिए किए जा रहे काम एवं नीतियों से प्रभावित होकर जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण की और प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता ग्रहण की बैठक में कला क्षेत्र के मशहूर संगीतकार श्री मैथ्यूज क्लेटन ने अपने साथियों सहित जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण की बबलू मैथ्यूज ने कहा कि जनता दल यू ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो राजनीति बाद में लेकिन समाज हित के लिए पहले काम करता है एडवोकेट अनिल गोल्हानी (अनु भैया) ने कहा कि नीतीश कुमार सच्चे समाजवादी नेता है और अभी देश को समाजवादी नीतियों की आवश्यकता है एडवोकेट आर जी वर्मा ने कहा कि देश में बिहारी राज्य है जिसने अति पिछडे वर्ग के समाज को चिन्हित किया किया और उसके लिए आरक्षण भी दिया जिसकी मध्यप्रदेश में बहुत ज्यादा आवश्यकता है एडवोकेट मनोज चौधरी ने जदयू को दलित एवं शोषित वर्ग की आवाज बताया प्रदेश सचिव एडवोकेट उदय साहू की अनुशंसा पर निम्नलिखित नियुक्तियां की गई
1 *एडवोकेट मनोज चौधरी- प्रदेश* *सचिव सुदर्शन प्रकोष्ठ* 
2 *एडवोकेट अनिल गोल्हानी* – *प्रदेश महासचिव विधि प्रकोष्ठ* 
3- *एडवोकेट राम गिरीश* *वर्मा-महासचिव विधि प्रकोष्ठ* 
4-श्री *मैथ्यू क्लेटन (बबलू मैथ्यू)-प्रदेश अध्यक्ष कला एवं* *संस्कृति प्रकोष्ठ* 
नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष नेमा अल्पसंख्यक जबलपुर मोर्चा के अध्यक्ष इमाम खान एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और अपने दिये गए उत्तरदायित्व के प्रति सफल होने की शुभकामनाएं दी

Related Articles