Uncategorized
मामा राज में बहनें सड़कों पर ! भांजे भांजियों को रोज 7-8 रूपये का नाश्ता : संगीता शर्मा
ठेका प्रथा बंद करें सरकार, स्व सहायता समूह आंगनबाड़ी का चूल्हा बंद आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा है कि एक तरफ मुख्यमंत्री मामा होने का नाटक नौटंकी करते हैं वही दूसरी तरफ उनकी बहने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह, सांझा चूल्हा आदि में कार्यरत महिलाएं 2000 रुपए के मानदेय पर सेवाएं देने को मजबूर है।
मामा सरकार उनको मेहनत का उचित वेतन भी नहीं देना चाहती इसीलिए मामा की बहनें चूल्हा बंद हड़ताल करने को मजबूर हुई है। वहीं भांजे भांजियों को मामा सरकार भरपेट भोजन व नाश्ता तक परोस नही रही है। परंतु सरकार दावे यह करती है कि कुपोषण से मध्यप्रदेश को मुक्त कराएंगे!
महंगाई के इस दौर में ₹7 के नाश्ते में कैसे भांजे भांजियों का पेट भरेगा? यह सरकार को ही पता होना चाहिए कि इस महंगाई के दौर में लगभग ₹15 प्रति बच्चा नाश्ते का बजट होना चाहिए।
इससे पहले 2008 में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने से बलपूर्वक रोका गया था पुलिस ने बर्बर तरीके से अलोकतांत्रिक व्यवहार कर शहर के बाहर उन्हें रोक दिया था। कभी सीएम आंगनबाड़ी बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करते हैं तो कभी बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। लेकिन उनकी जो मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देते, बल्कि मामा ठेका प्रथा और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार योजनाएं और नीतियां बनाती है।
आज मुख्यमंत्री का मामा का मुखौटा इन बहनों ने उतार दिया है, महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह देने की बात करते हैं उनके बैंक खाते में तो दूसरी और महिला स्व सहायता समूह की बहनों को ₹2000 मानदेय देते हैं जो कि कलेक्टर रेट से बहुत कम है। कम से कम इन बहनों को ₹6000 जो की उनकी मांग के अनुसार सरकार को उनका मेहनताना इस महंगाई के दौर में देना चाहिए। ये बहनें अपना अधिकार मांग रही हैं।
सुश्री शर्मा ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री की नीति मात्र प्रचार-प्रसार, विज्ञापन इवेंट और फोटो सेशन तक ही सीमित है धरातल पर क्या स्थिति है इसकी कोई खबर नही है। जनकल्याण की बातें केवल मूंह तक ही है। मुख्यमंत्री जी मामा नाम से वोट मांगकर जन भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं।
सुश्री संगीता ने मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार तुरंत इन बहनों की 5 सूत्रीय मांगों को पूर्ण कर ठेका प्रथा और पूंजीपतियों का समर्थन करना बंद करें। अन्यथा कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगी और प्रदेश की बहनों को न्याय दिलाएगी। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश की बहन बेटियों को सुरक्षा और अधिकार से वंचित कर केवल भावनात्मक रूप से ठगने का कार्य किया है।