Uncategorized
क्रिकेट खेलते समय बॉल घर में जाने के विवाद में बलवा
महिला सहित आधा दर्जन घायल
भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स थाना इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती में क्रिकेट खेलते समय गेंद एक घर में जाने को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा गया। उस दिन तो आसपास के लोगो ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन अगले दिन दोनों परिवार के लोगो का आमना-सामना होने पर उनके बीच इसी बात को लेकर एक बार फिर हुए विवाद ने बलवा का रुप ले लिया। दोनों परिवारो के लोगो एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर जमकर मारपीट की। घटना में महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को चोंटे आई है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर बलवा की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रंजू चौहान और लक्की चौहान अपने-अपने परिवार के साथ इलाके में स्थित गंगानगर बस्ती में रहते हैं। शनिवार को उनके बच्चे साथ में क्रिकेट खेल रहे थे, इसी बीच बॉल घर में जाने को लेकर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर उस समय पड़ोसियो ने बीच-बचाव कर दोनो परिवारो को समझाइश देकर शांत करा दिया। अगले दिन शाम को इसी बात को लेकर दोनों परिवारो के लोग एक बार फिर आमने-सामने आ गए। गाली-गलौच के बाद मारपीट हाथा पाई तक पहुंचे गई और उन्होनें दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक मारपीट जारी रही। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला शांत कराया। घटना में महिला समेत करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाय गया। मामले में पुलिस ने रंजू चौहान की शिकायत पर आरोपी मंजू चौहान, दूधनाथ, विश्वनाथ, मुन्ना, शुभम, अमित, पवन, रीता, रानी, लक्की और पल्लवी के खिलाफ वहीं दूसरी पक्ष लक्की चौहान की शिकायत पर राजू चौहान, मनीष, सोहेल, पिंकी, अमन, संजय, संजय मेहतो, भोला, शफीक, भागवति, अमृत, तारादेवी, फूल कुमार, नीलम, पूजा, चंपा, गुड़िया, प्रियंका, अभिमन्यु, शुभम और बसंती के खिलाफ मारपीट व बलवा का प्रकरण दर्ज किया है।