Uncategorized
खुले में मूत्र त्यागना युवक को महंगा पड़ा
भोपाल । नगर निगम द्वारा स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं और निगम की इस कार्यवाही में नागरिकों को भी सक्रिय सहयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है साथ ही साफ सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर स्पाट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्र.06 के अमले ने खुले में मूत्र त्यागने वाले युवक को पकड़ा और 200 रूपये का स्पाट फाईन वसूल किया।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य विभाग का अमला साफ सफाई कार्य के साथ साफ सफाई व्यवस्था पर सतत रूप से निगरानी भी कर रहा है। निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन क्र. 06 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रविन्द्र यादव क्षेत्र के भ्रमण पर थे तभी उन्हें वार्ड क्र. 51 में एक युवक खुले में मूत्र त्यागता हुआ दिखा जिसको बुलाकर 200 रूपये का स्पाट फाईन किया एवं भविष्य में खुले में मूत्र न त्यागने अथवा शौच न करने की समझाइश दी।