Uncategorized

देश की प्रगति सुनिश्चित करता है उत्तरप्रदेश

अयोध्या को कोलकाता से जोड़ने वाली उड़ान का शुभारंभ

नई दिल्ली । केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। यह एक ऐसा राज्य है जो देश की प्रगति सुनिश्चित करता है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर रहे थे। यह उड़ान अयोध्या को कोलकाता से जोड़ती है। सिंधिया ने कहा हमने पिछले साल नवंबर में दिवाली मनाई फिर विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के अपार जनसमर्थन से तीन दिसंबर को दिवाली मनाई गई। अब, 22 जनवरी को एक और दिवाली मनाएंगे।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है। वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिये अपने संबोधन में आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और पूरा देश इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग उत्सुकता से अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं। चार या पांच साल पहले कोई भी नहीं सोच सकता था कि अयोध्या में एक विमानतल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ आज उत्तर प्रदेश हवाई संपर्क के मामले में एक महत्वपूर्ण राज्य के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से उड़ानों के बाद अयोध्या और कोलकाता को जोड़ने वाली एक उड़ान सेवा भी आज से शुरू हो गई है।

Related Articles