वैन ट्रक टक्कर, वैन चालक सहित दो की मौत, 6 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
इन्दौर । ए बी रोड पर मक्सी शाजापुर ब्लाक में टर्न लेने के दौरान हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे मे एक ट्रक वैन को टक्कर मारते हुए तकरीबन बीस फीट तक घसीटते हुए ले गया। वैन चालक अपने परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। कि हादसे का शिकार हो गया। एम वाय अस्पताल से प्राप्त जानकारी अनुसार पचपन वर्षीय लालू पिता दूधगिरि निवासी श्रीराम नगर मांगलिया के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। लालू वैन चालक था। वह परिवार के लोगों को एक शादी समारोह में लेकर हुकुमतलाई जा रहा था। तभी मक्सी शाजापुर क्षेत्र में टर्न लेते वक्त एक ट्रक ने उनकी वैन को जोरदार टक्कर मार कई फीट तक घसीटता ले गया। वैन में लालू के अलावा ऋषिका, रिया, किशन और कोमल सहित अन्य लोग सवार थे। हादसे में गंभीर घायल लालू सहित एक महिला की मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छः बेटियों का पिता लालू वैन ड्राइवर था।