Uncategorized

वाराणसी की टीम ने आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

भोपाल । आपदा जोख़िम नियुनिकरण के अंतर्गत मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए, 11 एनडीआरएफ की टीमें लगातार मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रहा है। ये दल समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बच्चे एवं शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूल एवं कॉलेजों में सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम कर रहे है।

   रविवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन में उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ भोपाल की टीम द्वारा नेहरू संगठन के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
 
     एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप एवं बांढ़ में बचाव के तरीके, सीपीआर, गले में फंसी वस्तु के निकालने के तरीके, शारिरीक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, रस्सी बचाव तकनीक, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, हीट स्ट्रोक से बचाव, दामिनी ऐप का इस्तेमाल आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 
    इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक डॉ सुरेन्द्र शुक्ला, तरुण कटारिया, सुरभि गुप्ता समन्वयक और अन्य सदस्य उपस्तित रहे, डॉ शुक्ला ने एनडीआरएफ टिम का आभार व्यक्त करते हुए कहा किउ एनडीआरएफ टीम के जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है। आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पाएंगे।

Related Articles