Uncategorized

वेदिका गौशाला के कार्यकर्ताओं ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर निकाली रैली

सीहोर। शाहपुर कोडिया स्थित वेदिका गौशाला द्वारा गौसंरक्षण अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत आज शासकीय पीजी महाविद्यालय से एक रैली का शुभारंभ किया गया। रैली का उद्देश्य आमजन को गो सेवा के प्रति जागृत करना है। रैली में गौशाला के कार्यकर्ताओं के साथ एनसीसी के लगभग 70 कैडेट्स ने सीहोर शहर में मानव संख्या बनाकर जन जागरूकता अभियान चलाया । गौसेवकों ने आम लोगों को गाय के धार्मिक आध्यात्मिक और आर्थिक महत्व के साथ गौ उत्पाद से होने वाले फायदे के बारे में भी विस्तार से बताया । प्रभात फेरी पीजी कॉलेज से शुरू होकर कोतवाली चौराहे से होती हुई लीसा टाकीज चौराहे पर समाप्त हुई । इस दौरान कई व्यापारियों ने गौशाला के लिए चंदा देने के साथ भूसे का प्रबंध करने की सहमति दी। रैली सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और सांसद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ठ की अगुवाई में निकाली गई।

Related Articles