Uncategorized

वीर रस/ राष्ट्र भक्ति काव्यगोष्ठी 28 जनवरी को

भोपाल । मध्यप्रदेश लेखक संघ की प्रादेशिक वीर रस / राष्ट्र भक्ति काव्य गोष्ठी का आयोजन आगामी 28 जनवरी 2024 रविवार को हिन्दी भवन भोपाल के नरेश मेहता कक्ष में किया जाएगा । गोष्ठी में रचना पाठ के इच्छुक आजीवन सदस्य स्वयं तथा वार्षिक सदस्य इकाई प्रमुख के माध्यम से दिनांक 8 जनवरी  2024 तक अपने नाम, डाक का पता तथा फोन/मोबाइल नं.तथा रचना की चार पंक्तियाँ प्रदेशाध्यक्ष के वाट्स एप नम्बर 98268 24874 पर आवश्यक रूप से सूचित करें ।
नोट :- 
1. गोष्ठी में रचनापाठ हेतु प्रस्तावित रचनाकार का आजीवन अथवा संबंधित वर्ष में वार्षिक सदस्य होना अनिवार्य है । 
2. प्रदेशाध्यक्ष द्वारा रचनापाठ हेतु अनुमोदित एवं आमंत्रित रचनाकारों को आठ मिनिट में अपना रचनापाठ सम्पन्न करना होगा ।  
3. भोपाल से बाहर के रचनाकारों की आवास व्यवस्था श्रीराम जायसवाल धर्मशाला घोड़ा नक्कास भोपाल में म.प्र. लेखक संघ की ओर से रहेगी तथा भोजन व्यय हेतु 100/- की राशि पृथक से देय होगी तथा एक ओर का *साधारण श्रेणी* का मार्ग व्यय ( रेल/बस ) दिया जा सकेगा । इसके अतिरिक्त सभी व्यय इकाई अथवा संबंधित सदस्य रचनाकार को ही वहन करना होगा । 

Related Articles