Uncategorized

चक्का जाम के अभियान मै विभिन्न सड़कों पर रौके गए वाहन

सड़क पर बैठकर वाहन चालकों ने कराया विरोध दर्ज पुलिस में पहुंचकर समझाया

जीटी रोड पर आढे तिरछे लगे वाहन लगा जाम ।
एक डीसीएम को पुलिस ने किया सीज*
मैनपुरी । जीटी रोड पर वाहन चालकों ने अपने बाहन को जीटी रोड पर ही खड़ा कर दिया वाहनों को आढा तिरछा लगा दिया। जिसके चलते जाम लग गया मामले की सूचना पर पहुंचे प्रभारी थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने एक डीसीएम चालक को पड़कर उसकी गाड़ी को सीज भी कर दिया। साथ ही विरोध दर्ज कर रहे चालकों को समझा बूझाकर जाम खुलवा दिया।
नव वर्ष की प्रातः पर कस्बा बिछवा के एक दर्जन से अधिक चालकों ने अपने बाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया साथ ही सड़क पर मेट विछाकर उसे पर बैठकर इस कानून के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे सड़क पर वाहन गुजरने बंद हो गए। कई वाहनों को चालकों ने रुकवाया। वही जीटी रोड पर एक डीसीएम जिसमें मटर की फली भरी है । के चालक ने डीसीएम को शीतला देवी पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर तिरछा लगा दिया दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतारे लग गई। मामले की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने चालकों से बात की साथ ही कहा कि जीटी रोड को किसी भी हालत में जाम नहीं कर सकते आपको विरोध दर्ज करना है तो वाहनों को फील्ड में खड़ा खड़ा करें और अपना विरोध जताएं। किसी भी मार्ग को अवरोध करने का अधिकार किसी के पास नहीं है जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा उसके बाद कई वाहन चालकों ने अपने ट्रैकों को हटा लिया एक डीसीएम चालक को समझाया लेकिन वह नहीं माना उसके बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर खड़ा कर दिया। उसे सीज भी कर दिया साथ ही चालक हिमांशु यादव पुत्र रामनिवास निवासी सलेमपुर एलाउ को थाने में बिठा दिया। साथ ही वाहनों को जीटी रोड से हटवा दिया। सुबह एक दर्जन से अधिक चालक संतोष कुमार सुमित सिंह विमल मंजू अब्दुल अनीस धन सिंह अमित दिलशाद सावरेन गौरव सौरभ तिवारी रामू आजाद संजीव राधे राम सिंह आदि लोगों ने इस कानून के विरोध में विज्ञापन भी शौपा है।

Related Articles