वेरिकोज वेन्स बीमारी में दिखने लगती है नसें
लंदन । हेल्थ विशेषज्ञ के अनुसार, लंबे समय तक खड़े रहने से वेरिकोज वेन्स नामक बीमारी हो जाती है। इस बीमारी के शिकार होने पर हाथ-पैर से लेकर चेस्ट, बैक और मसल्स की नसें दिखाई देने लगती हैं। ज्यादातर लोग इसे शरीर का परिवर्तन मानकर नजरअंदाज कर जाते हैं, लेकिन ऐसा करना घातक साबित हो सकता है। इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
आइए जानते हैं वेरीकोज वेन्स क्या होता है और इसके क्या लक्षण होते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शरीर की नसें सामान्य से ज्यादा दिखने की स्थिति को वेरिकोज वेन्स कहते हैं। इस परेशानी में नसों का रंग नीला हो जाता है। यह बीमारी हाथ, पैर, टखने और पंजों के पास सबसे ज्यादा नजर आती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे पैरों की नसों में 3 से 5 वॉल्व मौजूद होते हैं। इन वॉल्व के माध्यम से ही पैरों का ब्लड शरीर के ऊपरी हिस्से तक पहुंचता है। वहीं, यदि इन वाल्व में किसी तरह की परेशानी आती है तो ब्लड ऊपर नहीं पहुंच पाता है और पैरों की नसों में ही जमा हो जाता है।
नतीजा ये होता है कि, नसें फूल जाती हैं और धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं। वेरिकोज वेन्स त्वचा के अंदर गुच्छा बन जाता है, जो स्पाइडर वेन्स कहलाता है।वेरिकोज वेन्स सामान्य नसों की तुलना में ये ज्यादा उभरी और नीले, बैंगनी रंग की दिखाई देती हैं। जब नसों में सही तरह से ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता, तब नसें वेरिकोज वेन्स में बदल जाती हैं।