Uncategorized

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की हालत बिगड़ी, अस्पताल में चल रहा इलाज

मुंबई, । बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी तनुजा को उनकी खराब सेहत के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनुजा को उम्र संबंधी कुछ बीमारियों के कारण जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा है. इस बीच डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि तनुजा की हालत में सुधार हो रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है. उम्र संबंधी कुछ बीमारियों के कारण उन्हें जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि तनुजा का जन्म 23 सितंबर 1943 को हुआ था। उन्होंने बेहद कम उम्र में अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था. महज 16 साल की उम्र में तनुजा ने अपनी पहली फिल्म छबीली में काम किया। उनकी पहली फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी. तनुजा ने न सिर्फ हिंदी बल्कि बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। तनुजा समर्थ फिल्म निर्माता कुमारसेन समर्थ और अभिनेत्री शोभना समर्थ की बेटी हैं। शोमू मुखर्जी और तनुजा की दो बेटियां हैं, काजोल मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी। इनमें काजल आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और तनीषा मुखर्जी को खास पहचान नहीं मिल पाई.

Related Articles