Uncategorized

नशे में धुत शिक्षक की स्कूल में एंट्री ,वीडियो हुआ वायरल

जबलपुर । संस्कारधानी जबलपुर से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पंहुचा। इसी दौरान स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो जबलपुर के कुंडम ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम जमुनिया की प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक राजेंद्र नेताम का है। पहले भी शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर शिकायत की जा चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जमुनिया की प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक राजेंद्र नेताम शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। ऐसी हालत में देख वह मौजूद स्कूल के बच्चों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके साथ ही वीडियो विभाग के अधिकारियों को बी भेज दिया। कहा जा रहा है कि नशे की हालत में टीचर पूरे स्टाफ और बच्चों को परेशान करता है। इससे पहले भी शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर बच्चों द्वारा शिकायत की जा चुकी है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने कई बार प्रधानाध्यापक से शिक्षक की इन हरकतों के बारे में बताया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Related Articles