Uncategorized

सरकार कहेगी तो पैसे भी लौटा देंगे : विजेंदर सिंह 


टिकैत के अनुरोध पर पहलवानों ने पदक विसर्जित नहीं किये

नई दिल्ली । भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरे ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि अगर सरकार कहेगी तो खिलाड़ी पदक के बाद पैसे भी लौटा देंगे। गौरतलब है कि बृजभूषण ने कहा था कि अगर लौटाना ही है तो खिलाड़ी पैसे भी वापस करें।

वहीं ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक के अलावा राष्ट्रमंडल पदक विजेता विनेश फोगाट ने कहा था कि वे अपने-अपने पदक गंगा में विसर्जित कर देंगे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और किसान नेता राकेश टिकैत को अपने पदक देकर हरिद्वार से वापिस लौट गये। प्रदर्शन कर रहे पहलवान जैसे अपने पदक गंगा नदी में बहाने को तैयार हुए वैसे ही वहां काफी लोग एकत्र हो गये और उन्होंने पहलवानों से ऐसा नहीं करने कहा।

पदक न विसर्जित करने के खाप और राजनेताओं के अनुरोध के बाद करीब पौने दो घंटे हर की पौड़ी पर बिताने के बाद पहलवान वापिस लौट गये। किसान नेता शाम सिंह मलिक और नरेश टिकैत ने मामले को सुलझाने के लिये पहलवानों से पांच दिन का समय और मांगा है।

गिरजा/ईएमएस 31 मई 20

Related Articles