Uncategorized

ग्राम पंचायत रमाहा के ग्राम वासी बूंद बूंद पानी से परेशान पेयजल को लेकर कमिश्नर को दिया आवेदन

भोपाल । राजधानी के बेरसिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमाहा के ग्राम वासी पेयजल के लिए बूंद बूंद पानी से तरस रहे हैं दो से तीन किलोमीटर दूरी से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं पशु पक्षी तक को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है जिसके कारण दो से चार गायों की मौत भी हो चुकी है जिसको लेकर आज कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने संभागीय कमिश्नर को पानी की व्यवस्था करने की मांग को लेकर आवेदन दिया आवेदन में श्री अहिरवार ने बताया है कि ग्राम पंचायत रमाहा के समाज सेवी व क्षेत्रीय कांग्रेस नेता ज्ञानसिंह सिलावट एवं ग्राम पंचायत रमाहा सिद्धको वार्ड क्रमांक 4 के निवासियों ने बताया है कि हम 40,50, परिवार इसी ग्राम पंचायत लगभग 25 से 30 साल से रहते चले आ रहे हैं हमारे द्वारा एक निजी कुआं खोद कर पानी पीते थे लेकिन हुआ सूख जाने के करण हमें काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है पेयजल व्यवस्था को लेकर हमारे द्वारा क्षैत्रिय विधायक जी जिला पंचायत अध्यक्ष जी को अवगत कराया लेकिन आज दिनांक तक हमारी पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं कराई गई कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने जिला पंचायत सीईओ जनपद पंचायत सीईओ जल कार्य विभाग आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता को लेकर जल यांत्रिकी विभाग के माध्यम से जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल जल स्रोतों के माध्यम से घर- घर नलों के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध करना था लेकिन नल जल योजना कागजों पर सीमेंट कर रह गई कांग्रेस नेता समाजसेवी शिव प्रसाद अहिरवार एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि नल जल योजना 2024 तक पूर्ण होना थी लेकिन आज तक यह योजना अधूरी है और लोगों को दो से तीन किलोमीटर दूरी से खेतों से पानी लाने को मजबूर हैं वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए नल कनेक्शन से भी पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो चुका है और आने वाले समय में जल संकट गहराएगा श्री अहिरवार ने संभागीय कमिश्नर भोपाल जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से मांग की है कि जब तक ग्राम वासियों को पेयजल की व्यवस्था नहीं होती है जब तक टैंकर से शुद्ध पीने का पानी की सप्लाई दि जाएं एवं जिम्मेदार अधिकारियों को समय-समय पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में दौरा कर समस्याओं का अवलोकन कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करना चाहिए जिससे इस भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था वनी रहे

Related Articles