Uncategorized

छह महीने से बिजली-पानी के लिए तरस रहे लोग, सड़कों पर उतरे ग्रामीण

 शहडोल । जिले के  ग्रामीण बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार प्रशासन स्तर के अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

 प्रदेश में आजादी के 75 बरस बाद भी लोग बिजली-पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। एक दो नहीं दर्जनों बार प्रशासन तक इस समस्या को पहुंचाने के बाद भी जब इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो आज वहां के वाशिंदों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर आए।
जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम सरसी में कई महीनों से ग्रामीण बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इस समस्या पर अभी तक ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच ने ध्यान नहीं दिया। वहीं, जनपद पंचायत सीईओ भी ध्यान नहीं दे रहे, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया, ग्राम पंचायत सरसी में बिजली और पानी की समस्या पिछले छह महीने से बनी हुई है। लेकिन इसका आज तक निराकरण नहीं किया गया। ग्रामवासियों के सब्र का बांध अब टूट चुका है, जिसके बाद एकजुट होकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles