Uncategorized

राज्यआचार्य श्री को विनयांजली, निकली भव्य पालकी यात्रा

भोपाल । संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मोक्ष मार्ग पर प्रस्थान होने पर समस्त भारतवर्ष में जैन एवं जैनेतर समाज में शोक विहवल हो रहा है, एवं उनके गुणो को याद कर भवांजलि व्यक्त कर रहा है। इसी तारतम्य में राजधानी भोपाल के शाहपुरा सी सेक्टर में जैन समाज ने आचार्य श्री के चित्र के साथ भव्य पालकी यात्रा निकाली। यह यात्रा मनीषा मार्केट के श्री ऋषभदेव उद्यान से परिक्रमा करते हुए श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर भोपाल के सभागार में एक विशाल सभा के रूप में परिणित हुई। जिसमें समाज के गणमान्य लोगों ने आचार्य श्री के गुणों एवं आचरण की विस्तृत व्याख्या के साथ समाज एवं देश की उन्नति के लिए आचार्य श्री के द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत जैसे इंडिया नहीं भारत बोलो, स्वदेशी अपनाओ, शाकाहार को बढ़ावा दो एवं समाज के उत्थान के लिए हथकरधा एवं बालिकाओं की शिक्षा जैसे प्रतिभा-स्थली एवं युवाओं को उन्नति हेतु अनुशासनोदय जैसी संस्थाओं को बढ़ावा देने का विशेष प्रयास किया। णमोकार मंत्र के साथ सभा का समापन किया गया।

Related Articles