Uncategorized

इस विंटर सीजन में नाइग्रा फॉल,बिन बेन जायें

नई दिल्ली । सर्दियों का मौसम घूमने के लिहाज से काफी अच्छा होता है। ठंड और सुहाने मौसम में घूमने का अपना अलग ही मजा होता है। यही वजह है कि लोग इस सीजन में अक्सर वेकेशन का प्लान बनाते हैं। घूमने के लिए लोग अक्सर ऐसी जगह चुनते हैं, जो जानी-मानी होती हैं, लेकिन इन जगहों पर अक्सर काफी भीड़ रहती हैं, जो आपके वेकेशन का मजा किरकिरा कर सकती है।

ऐसे में अगर आप भी इस बार कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ऐसी जगहों पर जाना बेहतर होगा, जिनके बारे में आपने कम ही सुना हो। अगर विदेशों में घूमने की प्लानिंग है, आपकी तो नाइग्रा फॉल्स कनाडा के पास स्थित एक बहुत खूबसूरत वाटर फॉल है। विदेशों की सैर करने वालों की ख्वाहिश लंदन और पेरिस घूमने की होती है। ऐसे में आप लंदन स्थित बिन बेन और लंदन ब्रिज दो जगहों के सैर पर आप जा सकते हैं। यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। उत्तराखंड के चमोली में स्थित औली भारत में स्कीइंग की राजधानी है जो भारत में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां की नंदा देवी, माना पर्वत और नीलकंठ पर्वत की शानदार चोटियां देखने लायक हैं।

Related Articles