Uncategorized

ब्रेनी बियर प्री स्कूल के बच्चों द्वारा साँची दुग्ध संयंत्र का भ्रमण

भोपाल । ब्रेनी बियर प्री स्कूल अपने बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सीखने के अवसर प्रदान करता है। इस कड़ी में 3 से 6 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए साँची दुग्ध संयंत्र के भ्रमण का आयोजन ब्रेनी बियर प्री स्कूल के लिए किया गया था। यहां उन्होंने किस प्रकार दूध को अलग अलग स्थानों से एकत्रित किया जाता है, और उससे घी, मक्खन, मावा, लस्सी, श्रीखंड इत्यादि उत्पादों के बनने की प्रक्रिया को जाना और समझाl इसके अलावा मशीनो से किस प्रकार दूध व दूध से बने उत्पादों की पैकेजिंग होती है यह देखा और साथ ही बच्चों व सभी शिक्षकों ने साँची के दूध, पेड़े व श्रीखण्ड का आनंद भी लिया।

 

Related Articles