Uncategorized

मतदाता जागरूकता के लिये मतदान गीत और जिंगल की हुई लॉन्चिंग

भोपाल ।  मतदान गीत और जिंगल की लॉन्चिंग मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नोडल स्वीप श्री ऋतुराज सिंह ने रविवार को मेगा लकी ड्रा की ओपनिंग के अवसर पर की। इस अवसर पर न्यू मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रवक्ता अजय देवनानी उपस्थित थे। मतदान जिंगल को लिखा ओर स्वर दिया है डॉ. रविकांत ठाकुर ने और साथ में गाया है लता मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त ख्यात पार्श्व गायिका, आकृति मेहरा ने। इसे कंपोज किया है श्री नामदेव ने, संकल्पना सहायक नोडल रीतेश शर्मा के द्वारा की गई है। 

          इस अवसर पर दो योजना मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन भोपाल द्वारा शुरू की गई, इसमें प्रथम योजना कॉल करो जवाब दो और मूवी जो इस योजना में दिए गए नंबरों पर कॉल करना है और आसान से तीन सवालों के जवाब देना है जो मतदाता जागरूकता पर आधारित है और सही जवाब देने पर मतदाता को मिलेगा मूवी के दो टिकट साथ में कई सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए हैं जिसमें गिफ्ट हम पर डिस्काउंट कूपन इत्यादि शामिल किए गए हैं ।
प्रतिदिन 10 विजेता घोषित किये जाएंगे, विजेताओं संख्या अधिक होने पर उनके बीच में लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा। आज पहले दिन 70 यूथ वोटर्स ने काल किया ।
लकी मेगा ड्रा
    इसी प्रकार न्यू मार्केट व्यापारी संघ एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से मेघा लकी ड्रा का प्रारंभ किया गया है। जिसमें न्यू मार्केट पर लकी ड्रा के ड्रॉप बॉक्स रखे गए तथा वहां पर लोगों से लकी ड्रॉ भरवाए। इस मेगा लकी ड्रॉ को 7 मई 2024 के बाद घोषित किया जाएगा। इसके लिए मतदाता को अपना लकी ड्रा कूपन भर के ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा तथा आवश्यक रूप से मतदान करने जाना होगा। यदि वे विजेता होते हैं तो उन्हें अमिट स्याही दिखानी होगी, उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। फ्री मूवी टिकिट की योजना 6 मई तक चलेगी।

Related Articles