Uncategorized

हाईक्रॉस के लिए वेटिंग पीरियड 1 साल तक

गाडी में कमाल के हैं फीचर्स

नई दिल्ली । टोयोटा इनोवा के प्रीमियम मॉडल हाईक्रॉस वैरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 1 साल तक पहुंच चुका है। इसके हाइब्रिड वैरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 9 से 12 महीने है, जबकि पेट्रोल वैरिएंट के लिए ग्राहकों को 4 से 6 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को चार वैरिएंट में बेचा जा रहा है, जिसके टॉप झेडएक्स वैरिएंट की बुकिंग कंपनी ने कुछ दिनों के लिए बंद कर दी थी। वीएक्स और वीएक्स (ओ) ट्रिम के लिए वेटिंग पीरियड 9-12 महीनों तक पहुंच गया है। वहीं जी और जीएक्स पेट्रोल ट्रिम की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 4 से 6 महीनों का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। पेट्रोल हाईक्रॉस की कीमतें 18.82 लाख-19.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं, जबकि हाइब्रिड वेरिएंट (वीएक्स और वीएक्स (ओ) की कीमत 25.3 लाख-27.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को दो पॉवरट्रेन विकल्प में पेश किया गया है जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन शामिल है।
ये इंजन क्रमशः 172 बीएचपी और 184 बीएचपी की पॉवर जनरेट करते हैं। पेट्रोल इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, जबकि हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।टोयोटा हाइब्रिड वैरिएंट के लिए 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल वैरिएंट के लिए 16.13 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज क्लेम करती है।

Related Articles