Uncategorized
मध्यप्रदेश सहित गुजरात एवं राजस्थान राज्य में वांटेड फरार स्थाई ईनामी वारंटी नेगड़िया से गिरफ्तार
झाबुआ । जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र की चौकी अंतरवेलिया पुलिस द्वारा सोमवार को मध्यप्रदेश सहित राजस्थान एवं गुजरात राज्य के वांटेड रुपए 7000/- के स्थाई ईनामी वारंटी को सोमवार रात दो बजे उसके नेगड़िया स्थित घर से गिरफतार किया गया है। पुलिस जानकारी अनुसार उक्त तीनों राज्यों में आरोपित के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं, ओर लंबे समय से पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था, किंतु उक्त शातिर आरोपित को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। सोमवार रात मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर आरोपित को उसके घर से गिरफतार कर लिया गया।
आरोपित की गिरफ्तारी के संबंध में दी गई जानकारी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, पेटलावद सौरभ तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फरार स्थाई वारंटी मुन्ना पिता मानसिह गुंडिया निवासी नेगडिया अपने घर पर आया है। सूचना के आधार पर अंतरवेलिया पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश वर्मा द्वारा सोमवार की दरमियानी रात दो बजे चोकी टीम (प्रधान आरक्षक नारजी भाबोर एवं चंदरसिह निंगवाल तथा आरक्षक नारायण ओर हीरासिंह) की सहायता से घेराबंदी करते हुए आरोपित को उसके घर मे दबिश देकर पकड़ लिया गया।
एसडीओ, पुलिस के अनुसार आरोपित थाना रावटी, जिला रतलाम के अपराध क्रमांक 88/2023 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 394, 395, 34 मे फरार वारंटी था जिस पर 7000 रुपये का ईनाम घोषित था। इसी तरह राजस्थान के थाना भवानीमंडी के अपराध क्रमांक 584/2008 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 395 तथा गुजरात के जिला छोटा उदयपुर थाना बडोली के अपराध क्रमांक 375/2021 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 395, 397, 120B मे फरार था। आरोपित वारंटी मुन्ना गुंडिया करीबन 12 साल से फरार था जिसे पकड़ने के लिए उक्त राज्यो कि पुलिस ने कई बार दबिश दी परन्तु वारंटी नही पकडा जा सका था।
सहायक उपनिरीक्षक चोकी अंतरवेलिया, मुकेश वर्मा ने आज बताया कि आरोपित चूंकि थाना रावटी जिला रतलाम का रुपए 7000/- का ईनामी स्थाई वारंटी था, इसलिए उसे थाना रावटी पुलिस को सौंप दिया गया है। वहां से उसे उक्त दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा ले जाया जाएगा।