Uncategorized

बीबीए छात्रा का सुसाइड नोट में बहूत कुछ करना चाहती थी, लेकिन कर नहीं सकी

भोपाल । कोहेफिजा थाना इलाके में बीबीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल की छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, इस नोट में लिखा है कि मैं जीवन में बहुत कुछ करना चाहती थी, पर कुछ नहीं कर सकी। जॉच टीम का कहना है कि सुसाइड नोट से आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, अन्य बिदुंओ की जॉच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि एलआईजी फोर- सुंदर नगर, हलालपुर में रहने वाले संतोष कुमार खूटे एक निजी कंपनी में नौकरी करते है। उनके परिवार में पत्नि सहित दो बेटियां है। बड़ी बेटी ईशा खूटे निजी कॉलेज से बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि रविवार रात ईशा खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिये चली गई थी। अलसुबह पिता संतोष ने नींद खुलने पर देखा तो ईशा के के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, लेकिन वह अदंर नहीं थी। दूसरे कमरे में जाकर देखने पर बेटी ईशा का शरीर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए शव को पीएम के लिये भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट से खुदकुशी के कारणो का खुलासा तो नहीं हो सका है, यह साफ है कि छात्रा ने अपनी मर्जी से आत्महत्या की है, और उसके किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में होने की आंशका है। पुलिस छात्रा के मोबाइल को खंगालने के साथ ही अन्य बिदुंओ पर जॉच कर रही है।

Related Articles