Uncategorized
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने भेंट की।
केन बेतवा परियोजना के संबंध में संशोधित एमओयू भी विचार के लिए दिया
इंदौर । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री शेखावत एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आये।मंत्री श्री सिलावट ने मध्यप्रदेश में चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं मुख्यतः केन बेतवा राष्ट्रीय परियोजना, ई.आर.सी.पी. परियोजना के संबंध में अवगत कराते हुए, केन्द्र सरकार से इन योजनाओं के समय अवधि में पूर्ण होने संबंधी चर्चा की गई। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री द्वारा प्रदेश में चल रही समस्त सिंचाई परियोजनाओं के सफल किन्यान्वयन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने बावत अश्वस्त किया गया । जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने केंद्रीय मंत्री को अन्य परियोजना का संशोधित एमओयू भी प्रस्तुत किया। केन बेतवा परियोजना से संबंधित क्षेत्र की अन्य नदियों के संबंध में परियोजना की कार्य योजना भी प्रस्तुत की।