Uncategorized

इस टूर्नामेंट से हमें काफी कुछ सीखने को मिला : राशद

तारोबा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान ने कहा है कि उनकी टीम टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में हारी जरुर है पर उनका हौंसला नहीं टूटा है। राशिद ने कहा कि यह उनकी टीम के लिए शुरूआत है। इस टूर्नामेंट से खिलाड़ी को काफी अनुभव मिला है। इसके अलावा उन्हें ये भी भरोसा हुआ है कि वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराकर उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
राशिद ने इसी को लेकर कहा, ‘एक टीम के रूप में हमारे लिए इस प्रकार का प्रदर्शन स्वीकार करना कठिन था। हम इस मैच में भी बेहतर प्रदर्शन करते पर हालात ने हमारा साथ नहीं दिया। टी20 क्रिकेट यही है जिसमें आपको हर प्रकार के हालात के अनुरूप ढलना होता है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह शुरूआत भर है। हमारे अंदर किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास आ रहा है। हमें प्रक्रिया पर ध्यान देना है। हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है।
राशिद ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट से हम आत्मविश्वास लेकर जा रहे हैं। हमें पता है कि हमारे पास कौशल है हमने यहां हमने कठिन और दबाव भरे हालात में खेलना सीखा। एक टीम के रूप में किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है, यह पूछने पर राशिद ने कहा, ‘कुछ सुधार तो करना होगा। खासकर मध्यक्रम की बल्लेबाजी में ये जरुरी है। अभी तक परिणाम अच्छे रहे हैं पर हमें बल्लेबाजी में और मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। हमें अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट में अधिक मिली हालांकि बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा।

Related Articles