Uncategorized

धुआं निकलता देख मोबाइल फेंका तो हो गया ब्लास्ट, चपेट में आकर आठवीं का छात्र झूलसा

भोपाल । अशोका गार्डन इलाके में आंठवी का छात्र मोबाइल हाथ में लिये घर में सीढियो से नीचे उतर रहा था, अचानक ही मोबाइल से धुआ निकलता देख उसने घबराकर मोबाइल फेंक दिया जमीन पर गिरते ही मोबाइल फट गया जिसकी चपेट में आकर छात्र के दोनों पैर और एक हाथ मामूली रुप से झुलस गये।

जानकारी के मुताबिक पुराना अशोका गार्डन में रहने वाले दिलीप कुमार पाटिल निजी काम करते हैं। उनका 15 साल का बेटा पुष्कर पाटिल आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। बीती दोपहर पुष्कर मकान की पहली मंजिल पर पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के बाद वह मोबाइल हाथ में लेकर सीढ़यों से नीचे आ रहा था, तभी उसने देखा की हाथ में पकड़े मोबाइल से धुआं निकल रहा है। घबराकर उसने मोबाइल को दूर फैंका और जमीन पर गिरते ही मोबाइल फट गया। इससे पुष्कर के दोनों पैर और एक हाथ मामूली रुप से झुलस गया साथ ही आसपास पड़े कपड़ों ने भी आग पकड़ ली। पुष्कर ने तुरंत ही शोर मचाकर परिवार वालो को बुलाते हुए जल रहे कपड़ो पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में परिवार वालो ने आग को बुझाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। परिवार वाले छात्र को इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे मामूली रुप से झूलसने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद ही उसे छुट्टी दे दी गई।

Related Articles