Uncategorized

जब जया बच्चन ने संसद में उठाया बाशरुम का मुद़दा

नई दिल्ली । संसद के इतिहास में पहली बार हुआ है कि 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इससे नाराज विपक्ष सरकार पर हमलावर हुआ और लोकतंत्र की हत्या तथा विपक्ष मुक्त संसद चलाने के आरोप लगाने लगा। पूरे सदन में शोर शराबा और हंगामा में बीच समाजवादी पार्टी की सांसद कुछ अलग ही मांग उठा रहीं थी। उनका कहना था कि संसद की बाथरुम भयानक है उसकी हालत को एक बार दिखवाइए।141 में से 95 लोकसभा और 46 सांसद राज्यसभा के हैं। सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष मुक्त संसद देखना चाहती है इसलिए यह कदम उठाया है।कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में भाषण देते हुए सोनिया गांधी ने कहा, इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। इससे पहले कभी भी इतने सारे विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित नहीं किया गया था वो भी उचित और वैध मांग के लिए।

13 दिसंबर को हुई असाधारण घटना पर विपक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की थी। इस अनुरोध का जिस अहंकार के साथ व्यवहार किया गया उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। इस बीच, सपा सांसद जया बच्चन ने संसद के वॉशरूम का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे वॉशरूम की हालत इतनी खराब है कि पूछिए मत। कल तीन महिला सांसदों ने संसद से वॉकआउट कर दिया था। इसे लेकर जया बच्चन ने कहा, हमारी सुबह से कोई सुनावई नहीं हुई हम सुबह से चिल्ला कर रहे हैं. सभापति बोल रहे हैं आप लोगों की सहनशक्ति देखते हैं. 11 बजे तक संसद चलाएंगे।जया बच्चन ने आगे कहा, कल हमारे सांसदों को डिसमिस कर दिया और आज जो सदस्य वेल में गए थे, उन्हें डिसमिस नहीं किया। हर आधे घंटे में वो लोग तो चले जाते हैं पानी पीने। हमारे बाथरूम की भी हालत इतनी भयानक है कि में आप लोगों को क्या बताऊं। अनफेयर इनजस्ट।

Related Articles