जब जया बच्चन ने संसद में उठाया बाशरुम का मुद़दा
नई दिल्ली । संसद के इतिहास में पहली बार हुआ है कि 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इससे नाराज विपक्ष सरकार पर हमलावर हुआ और लोकतंत्र की हत्या तथा विपक्ष मुक्त संसद चलाने के आरोप लगाने लगा। पूरे सदन में शोर शराबा और हंगामा में बीच समाजवादी पार्टी की सांसद कुछ अलग ही मांग उठा रहीं थी। उनका कहना था कि संसद की बाथरुम भयानक है उसकी हालत को एक बार दिखवाइए।141 में से 95 लोकसभा और 46 सांसद राज्यसभा के हैं। सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष मुक्त संसद देखना चाहती है इसलिए यह कदम उठाया है।कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में भाषण देते हुए सोनिया गांधी ने कहा, इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। इससे पहले कभी भी इतने सारे विपक्षी सांसदों को सदन से निलंबित नहीं किया गया था वो भी उचित और वैध मांग के लिए।