Uncategorized

जब नातिन नव्या से जया ने कहा, अभिषेक से ज्यादा ताकतवर श्वेता

मुंबई,। व्हाट द हेल नव्या-2 यूटयूब चैनल पर स्ट्रीम हो चुका है। शो का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। शो में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने फिर से अपनी होस्टिंग स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत लिया है। शो में जया बच्चन और श्वेता नंदा की जुगलबंदी भी मजेदार लगी। शो के पहले एपिसोड में जया ने अपनी बेटी और बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति अपनी भावनाएं शेयर कीं। उन्होंने शो में अपनी बेटी को अपने बेटे से कहीं ‘अधिक’ अपनी ताकत बताया है।

इसी बीच नव्या अपनी मां श्वेता से उनके सलाह के बारे में सवाल करती हैं। वह कहती हैं आपने आज ज्यादा सलाह क्यों नहीं दिया? इस पर श्वेता जवाब देकर कहती हैं, ‘क्योंकि आप जिन मुद्दों पर बात कर रही थे, उनमें से कई चीजें मुझे नहीं पता थी। उस बारे में अशिक्षित थी। मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती थी और ना बेवकूफ की तरह बोलना चाहती थी। इस पर नव्या ने कहा, आप एक जैसे नहीं लग रहे हैं। आप बहुत स्मार्ट हैं और आपकी राय बहुत कीमती है।
जया अपनी बेटी श्वेता और नातिन नव्या की बातों को बस ध्यान से सुन रही थी। लेकिन जैसे ही श्वेता ने अपना पक्ष रखा जया उनका हाथ थमा लेती हैं और मुस्कुराते हुए अपनी बेटी की तरफ देखती हैं। इसके बाद कहती हैं, वह मेरी ताकत हैं, इस पर श्वेता ने कहा, ‘थैंक्स मां। जया ने कहती, ‘वह (श्वेता) मेरे बेटे (अभिषेक) से भी बढ़कर है। मुझे नहीं पता लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक औरत है। इसलिए वह मेरी शक्ति है। जया की इस बात पर श्वेता और नव्या मुस्कुराते हुए एकसाथ कहती हैं आप बेहद स्वीट हैं। श्वेता जया और अमिताभ बच्चन की बेटी हैं। श्वेता ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है।

Related Articles