Uncategorized

कर्ज देने वाले ने परेशान किया तो युवक ने कर ली आत्महया

मैनपुरी । बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला छती में रविवार को बीती रात नंगला छती गांव में घर से निकले ओमकार पुत्र हरिसिंह (40) वर्षीय युवक ने गांव के बाहर खेतों में आम के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों का कहना है कि कर्ज देने वाले की प्रताड़ना से परेशान होकर ओमकार ने फांसी लगा ली। सुबह ग्रामीण शौच के लिए खेतों की तरफ़ गए तो देखा कि युवक का शव खेतो में आम के पेड़ से लटका था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। फॉरेस्टटीम ने फंदे उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Related Articles