Uncategorized

दूसरी जगह शादी तय होने पर बचपन का दोस्त करने लगा बदनाम

भोपाल । भोपाल में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रही युवती की परिवार वालो ने तय कर दी तब राजगढ़ में रहने वाला युवती के बचपन का दोस्त गुस्सा हो गया और युवती को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए पीछा कर छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने उससे पैसौ की भी मांग की। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह राजगढ़ जिले के एक गांव की रहने वाली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद करीब चार साल पहले वह नौकरी करने के लिए भोपाल आ गई थी। यहॉ प्रायवेट नौकरी करते हुए वह गांधी नगर इलाके में किराए से रह रही है। उसके गांव में रहने वाला मनीष नामक युवक उसके बचपन का दोस्त है। पहले दोनों के बीच खासी दोस्ती थी, लेकिन नौकरी लगने के बाद युवती के भोपाल आकर रहने के चलते उनके बीच दुरियां हो गई थी। बीते दिनों युवती के परिवार वालों ने किसी युवक से उसके रिश्ते की बात चलाई इसकी जानकारी लगने पर मनीष नाराज हो गया। उसने अन्य जगह उसकी शादी नहीं होने देने की धमकी दी। युवती ने जब उसका विरोध किया तब वह भोपाल आकर उसका पीछा कर छेड़छाड़ करते हुए परेशान करने लगा। मनीष ने उसे धमकी दी कि यदि उसने अन्य युवक से शादी की तो वह उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर देगा। इतना ही नहीं बदनामी से बचने के लिए आरोपी उससे रुपयों की मांग करने लगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। अधिकारियो का कहना है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लये पुलिस पार्टी राजगढ़ भेजी जायेगी।

Related Articles