दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, पकड़ने गई पुलिस तो तीसरी मजिंल से लगा दी छलांग
भोपाल। राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक ने पहले तो युवती से दोस्ती कर उसे घुमाने के बहाने ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़ीता के शिकायत करने की धमकी देने पर बाद में उसने युवती का शादी का झांसा देकर चूप करा दिया। लेकिन आरोपी युवती के साथ शादी न करते हुए उसे लगातार शारीरिक मानसिक रुप से प्रताड़ित करता रहा जिसके चलते परेशान युवती थाने जा पहुंची। बाद में जब पुलिस आरोपी को दबोचने पहुंची तब बचने के लिये उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी और घायल हो गया। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पुराने शहर में रहती है। साल 2023 में उसकी आसिफ उल्ला नामक युवक से दोस्ती हो गई थी। सितंबर 2023 में एक दिन आसिफ उसे घुमाने के बहाने जकारिया हाईट लेकर गया और वहॉ प्रेम का इजहार करते हुए जर्बदस्ती उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में आरोपी ने पीड़ीता को शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी उसका दैहिक शोषण करने लगा। शादी की बात पर आरोपी बहानेबाजी करने लगा तब युवती ने उससे दुरिंयां बनानी शुरु कर दी। इस पर आरोपी ने उसे आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली और उसे धमकाते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। उसकी करतूतो से तंग आकर युवती के परिवार वालो ने घर बदल दिया। लेकिन आरोपी वहां जा पहुंचा। बातचीत के दौरान जब युवती ने उससे अपना सबध तोड़ते हुए दूर रहने की बात कही तब आरोपी ने उसके मारपीट कर दी। आखिरकार तंग आकर पीड़ीता ने पुलिस से शिकायत की। आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर टीम ने उसे गिरफ्तार करने के लिये उसके बुधवारा स्थित घर पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखते ही बचने के लिये आरोपी ने अपने घर की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी जिसके कारण वह घायल हो गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।