Uncategorized

ऐसी शिक्षा कहॉ से ले रहे है स्कूली बच्चे

गर्लफ्रैंड बनने से इंकार करने पर दसंवी के छात्र ने छात्रा को दी फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी

भोपाल । कोलार थाना इलाके में दसवीं के छात्र द्वारा साथ पढ़ने वाली छात्रा के फोटो को एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। कारण यह है कि छात्रा ने आरोपी छात्र के गर्लफ्रैंड बनने के प्रपोज का इंकार कर दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट की धाराओ में मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक परिजनो के साथ थाने पहुंची 15 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि वह कोलार इलाके में रहती है, और दंसवी कक्षा की छात्रा है। उसके साथ ही पढ़ने वाला छात्र बीते कई महीनो से स्कूल और कोंचिग आते-जाते समय उसका पीछा कर परेशान कर रहा था। आरोपी ने छात्रा को गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रपोज किया था। लेकिन छात्रा ने उसे इंकार करते हुए उस पर ध्यान देना बदं कर दिया। इससे गुस्साया छात्र उसका पीछा कर तंग करने लगा। आरोप है कि उसने छात्रा को धमकी देते हुए कहा की यदि उसने उसका गर्लफ्रेंड बनने का प्रपोजल एक्सपेप्ट नहीं किया तो वह उसके फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम कर देगा। आरोपी ने बीते दिनो छात्रा का कोई फोटो एडिट कर अपने दोस्त को भेजा था। आरोपी ने जिसे फोटो भेजा था वह छात्रा का भी दोस्त था। उसने इसकी जानकारी छात्रा को दी, इसके बाद छात्रा ने सारी बात परिजनो को बता दी। परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुंचे और प्ररकण दर्ज करा दिया।

Related Articles