कुएं की सफाई करते समय वृद्व के सिर पर गिरा पत्थर, गई जान
भोपाल। बेरसिया थाना इलाके में बीती दोपहर कुएं की सफाई के दौरान सिर पर पत्थर गिरने से वृद्व की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ग्राम अरराई रायसिंह, तहसील बैरसिया में रहने वाले 60 वर्षीय फूल सिंह कुशवाहा पेशे से खेती-किसानी करते थे। इन दिनो उनके पास में रहने वाले चचेरे भाई बाबूलाल कुशवाहा अपने घर के कुएं की सफाई का काम कर रहे थे। बीती दोपहर फूल सिंह वहॉ पहुंचे और कुएं में उतरकर सफाई का काम करने लगे। काम के दौरान ही अचानक ऊपर से गिरा पत्थर फूल सिंह में लग गया। सिर पर पत्थर लगने से आई घातक चोट के कारण वो बेसूध हो गए थे। परिवार वालो ने उन्हें कुएं से बेहोशी की हालत में इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची टीम ने मामला दर्ज कर शाव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के कारणो की जॉच कर रही है, जॉच पूरी होने पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।