Uncategorized

सरकारी बारात में फूफा की तरह क्यों नाराज हुए एमपी के शिक्षा मंत्री?

  शुजालपुर । मालवा की कहावत शादी में फूफा जी नाराज हो गए.. जैसा नजारा आज सुबह शुजालपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में देखने को मिला। दुल्हेराजा को लाने लगाई बसों में डीजल डलवाने के खर्च को लेकर अफसरों के बीच हुई तकरार से 297 दूल्हों को समय पर आयोजन स्थल कृषि उपज मंडी परिसर से बारात प्रारंभ स्थल पुलिस चौकी चौराहे के पास नहीं भेजा जा सका। सामूहिक बारात के स्वागत के लिए शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार को जब जानकारी लगी कि दूल्हे आयोजन स्थल पर ही है और बारात की तैयारी ठीक नहीं है, तो सूबे के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार नाराज हो गए। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ रूशाली पोरस से नाराजगी व्यक्त कर इस आयोजन को अपने हिसाब से करने की बात कहकर फोन काट दिया। खबर लगते ही आनन-फानन में एसडीएम शुजालपुर सत्येंद्र कुमार सिंह मंत्री के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि दूल्हों को बस व अन्य सरकारी वाहनों से तत्काल पुलिस चौकी चौराहे के समीप लाने की व्यवस्था कर दी गई है। उसके बाद 10:30 बजे शिवचरण लाल अग्रवाल झीन परिसर से स्वागत कर दूल्हा राजाओं की सामूहिक बारात निकाली गई। सरकारी गाड़ियां इन दुल्हे राजाओं को लाती दिखी और सरकारी अफसर इस बारात में पैदल चलते हुए नजर आए। इस वाकये के बाद लोगों ने ही कहा कि फूफा जी नाराज हुए, इसलिए अफसरों को धूमधाम से बारात निकालना पड़ी, वरना आयोजन स्थल पर ही इस सरकारी विवाह में आगमन और विदाई की खानापूर्ति की जाती। शुजालपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज 297 विवाह व 20 निकाह सहित कुल 317 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।                          

Related Articles