विधवा केयर टेकर को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार
भोपाल। अयोयध्या नगर पुलिस ने विधवा महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीड़ीता आरोपी के यहॉ बच्चे की केयर-टेकर का काम करती है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 47 वर्षीय महिला के पति का देहांत हो चुका है। अपने बच्चों के जीवन यापन के लिये वह होम केयर टेकर का काम करती है। करीब दो साल पहले निपुण शर्मा नाम के व्यक्ति उससे संपर्क करते हुए कहा कि वह पारिवारिक कारणो से अपनी पत्नी से अलग अपने बेटे के साथ रहता है, और बेटे की देखभाल के लिए उसे महिला केयर टेकर की आवश्यकता है। बातचीत तय होने के बाद महिला उसके बच्चे की देखभाल का काम करने लगी। इस बीच निपुण ने उसकी मदद के बहाने उससे नजदीकियां बढ़ाई और उसे झासा देते हुए कहा कि वह जल्द ही अपनी पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी करना चाहता है। पीड़ीता को भी परिवार के लिये सहारे की तलाश थी, जिसके चलते वह उसके झांसे मे आ गई। इसके बाद आरोपी ने शादी करने का वादा कर उसका दैहिक शोषण करना शुरू कर दिया। बीते दिनों महिला ने जब उससे शादी करने की बात कही तब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से साफ इंकार कर दिया। दबाव डालने पर आरोपी ने उसे मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने निपुण के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम कर लिया है।