Uncategorized

पत्नि ने प्रैमी के साथ मिल सुपारी देकर करवाई थी पति की हत्या

भोपाल । शहर के ईटखेड़ी थाना इलाके में स्थित भैरोपुरा रोड पर शराब की दुकान के पास शनिवार सुबह मिली युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रैमी के साथ मिलकर सूपारी देकर करवाई थी। अधिकारियो ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे एक युवक की लाश ईटखेड़ी के भैरोपुर रोड पर शराब दुकान से दो सौ मीटर की दूरी पर खाली प्लॉट पर पड़ी मिली थी। जॉच के दौरान उसकी पहचान मूलरूप से पीपल चौराहा करोंद निवासी अमर कुमार यादव पुत्र बेनी प्रसाद यादव (25) के रुप में हुई। पेशे से मिस्त्री अमर का काम इन दिनों ईटखेड़ी इलाके में चल रहा था, इसके चलते उसने करीब दो महीने पहले ईटखेड़ी में किराए का मकान लिया था, और पत्नि सरिता के साथ रह रहा था। घटनास्थल की पड़ताल के दौरान सामने आया कि अमर के सिर पर किसी नुकीले हथियार अथवा कांच की टूटी हुई बोतल से हमला किया गया था। साथ ही उसकी पहचान मिटाने के लिये उसके चेहरे को पत्थरो से कुचलने की कोशिश की गई थी। आगे की छानबीन में सामने आया कि अमर की शादी तीन साल पहले सरिता यादव से हुई थी। पति की मौत के बाद भी सरिता के हाव भाव अलग देख पुलिस को उसपर सदेंह हुआ जिसके बाद पुलिस ने पत्नि सरिता की मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली। मोबाइल फोन की डिटेल में पता चला कि सरिता लगातार किसी से संपर्क में रहती थी। वहीं आस पास के लोगो ने पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने की बात बताई। पुलिस ने सरिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तब उसने पति की हत्या का राजफाश कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि सरिता की शादी तीन साल पहले अमर से हुई थी, शादी से पहले उसका ग्राम अगरिया छापर, ईंटखेड़ी निवासी 25 वर्षीय नरेश सिलावट के साथ प्रैम-प्रंसग चल रहा था, और शादी के बाद भी उनका संबध जारी रहा। सरिता ने अपने प्रैमी नरेश सिलावट के साथ रहने की बात कहते हुए अपने पति अमर को रास्ते से हटाने की बात कही। इसके बाद पत्नि और प्रैमी ने अमर की हत्या की साजिश रच डाली। प्रैमी नरेश सिलावट ने अमर की हत्या करने के लिये अमर के पड़ोस में रहने वाले 23 वर्षीय रोहित वंशकार उर्फ पप्पा से बात की तो वह सूपारी लेकर उसकी हत्या के लिये राजी हो गया। पैसो का लालच देकर रोहित ने हथाईखेड़ा, आनंद नगर में रहने वाले अपने दोस्त 19 वर्षीय धनराज उर्फ धन्ना को भी अमर की हत्या करने के लिए अपने साथ मिला लिया। पड़ोसी होने के कारण मृतक अमर आरोपी रोहित को जानता था। योजना के तहत घटना वाले दिन रोहित, अमर को शराब पिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया। वहां पहले से उसका साथी धनराज मौजूद था। आरोपी शराब पीने के लिए शराब दुकान के पीछे खाली प्लाट पर ले गए और वहां जमकर शराब पिलाने के बाद रोहित और धनराज ने पत्थर से सिर कुचलकर अमर को मौत के घाट उतारकर फरार हो गए। बताया गया है कि पत्नि और प्रैमी ने पति अमर की हत्या के लिये आरोपियो से 50 की सूपारी देने का सौदा तय किया था। और एक हजार रुपये एंडवास दिये थे। बाकी की रकम हत्या करने के बाद देने की बात तय हुई थी। पुलिस ने चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles