पति से मामूली कहासूनी के बाद पत्नि ने खुद को आग लगाई, मौत
भोपाल । मिसरोद थाना इलाके में पति से मामूली विवाद होने पर पत्नि को इतना गुस्सा आया कि उसने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। हालांकि उसे आग की चपेट से बचानक परिवार वाले इलाज के लिये एम्स लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने बताया झुग्गी बस्ती जाटखेड़ी में रहने वाले रमेश सिंह के परिवार में पत्नि सुनीता उर्फ सोनू बाई (37) के साथ ही तीन बेटियां और एक बेटे सहित चार बच्चे हैं। सुनीता भी पति रमेश सिंह के साथ मेहनत-मजदूरी करती थे। बताया गया है कि बीती 6 फरवरी की शाम को पत-पत्नि के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। घरेलू झगड़े के दौरान सुनीता काफी गुस्से में आ गई थी। बाद में पति राकेश किराने का सामान लेने के लिए पास की दुकान पर चला गया। घर पर सुनीता अपनी दोनों छोटी बेटियो के साथ थी, और बड़ी बेटी और 12 साल का बेटा पड़ोस में थे। रात करीब 8 बजे के गुस्से में रही सुनीता ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। उसकी चीखे सुनकर पति ने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों की मदद से जैसै-तैसै उसे आग की चपेट से बचाते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। चालीस फीसदी झुलसी सूनीता का हॉस्पिटल में पांच दिन तक इलाज जारी रहा। उपचार के दौरान उसकी हालत लगातार नाजुक होती गई आखिरकार बीती सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया की हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने मृतका महिला के मृत्यु पूर्व बयान दर्ज किए थे, अपने बयान में उसने बताया था, कि पति से कहासुनी के बाद उसने केरोसिन डालकर खुद आग लगाई थी। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है।