Uncategorized

बच्चो की हत्या की धमकी देकर परिचित ने ‎किया महिला से दुष्कर्म

भोपाल । राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाके में मोहल्ले में ही रहने वाले परिचित युवक ने महिला को उसके बच्चो को जान से मारने की धमकी देकर अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़ीता आरोपी की धमकी के कारण चूप रही, लेकिन दुष्कर्म के बाद आरोपी उसके चरित्र को लेकर मोहल्ले वालो से अनगर्ल बातें कर उसे बदनाम करने लगा। इसके बाद हिम्म्त कर महिला थाने जा पहुंची और मामला दर्ज करा दिया। थाना पुलिस के मुताबिक भानपुर इलाके में रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके मोहल्ले में शहंशाह नामक युवक रहता है, एक ही जगह रहने के कारण उनके बीच थोड़ी बहूत जान-पहचान थी। उसका बाथरुम घर के बाहर बना हुआ है, जिसके कारण कभी-कभी रात के समय भी लघुशंका के लिये उसे बाहर जाना पड़ता है। आरोप है कि बीती 27 जनवरी की रात को वह लघुशंका के लिये घर के बाहर बने बाथरुम गई थी। उस समय आरोपी शहंशाह वहां पहले से छिपा बैठा था। महिला के आने पर आरोपी ने उसे पकड़ते हुए उसके साथ जर्बदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने अपना बचाव करते हुए उसका विरोध किया तब आरोपी ने उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। उसकी धमकी से महिला डर गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी उसे जबरन अपने घर ले गया और वहॉ महिला के साथ दुष्कर्म कर डाला। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसे घटना के बारे मे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। आरोपी की धमकी के कारण पीड़ीता चुप रही। लेकिन आरोपी ने अपने दोस्तों को महिला के साथ दुष्कर्म की बात बताते हुए उसकी बदनामी करनी शुरु कर दी। बाद में पीड़ीता को इसकी जानकारी लगी तब उसने आरोपी से बात कर उसे इस तरह की बातें न करने की समझाइश दी लेकिन आरोपी अपनी हरकतो से बाज नहीं आया और लगातार उसके बारे में अनगर्ल बातें करता रहा। आखिरकार परेशान होकर महिला ने सारी बात अपने पति को बताई और फिर पति के साथ थाने जा पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है।

Related Articles