Uncategorized
क्षेत्रीयसांड के हमले से महिला गंभीर घायल
नगर निगम घेराव की चेतावनी
गौठान/काँजीघर के संचालन, ठेकेदार व अधिकारी पर उठाये जा रहे सवाल
कोरबा । कोरबा जिला नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक-26 मुड़ापार में निवासरत एवं भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर उसरवर्षा की माता मवेशी सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सिकंदर उसरवर्षा ने इस घटना के लिए गौठान/कांजीहाऊस के संबंधित ठेकेदार/अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही न होने पर तथा मुआवजा/क्षतिपूर्ति न मिलने पर 15 दिन के भीतर नगर निगम का घेराव करने की चेतावनी कलेक्टर व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर दी है।
उन्होंने आगे कहा कि 17 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे जब मां चंद्राबाई उसरवर्षा घर के कचरे को घर के पास किनारे में फेंकने हेतु गयी थी, तभी उनपर अचानक से एक मवेशी सांड ने हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी हैं। सांड ने सींग से चंद्रा बाई को जांघ से लेकर पेट तक चीरते हुए उन्हें घायल कर दिया है। मौके पर बेहोश हुई मां को प्राथमिक उपचार के लिए एसईसीएल विभागीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।
उसरवर्षा ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि निगम क्षेत्र में आवारा मवेशियों को सार्वजनिक स्थानों से हटाकर गौठान/कांजीहाऊस में रखने के लिए करोड़ों का ठेका होता है, किन्तु संबंधित अधिकारी/ठेकेदार केवल दिखावा व कागजी कार्यवाही करते हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।