Uncategorized

कन्फेक्शरी दुकान की दराज से हजारो की नगदी लेकर चंपत हुई महिला चार दिन बाद गिरफ्तार

भोपाल । हनुमानगंज थाना इलाके में स्थित एक दुकान पर शातिर महिला ग्राहक बनकर पहुंची और दुकान संचालक को अपनी बातो में उलझाकर उसकी दराज में हाथ डालकर हजारो की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने चार दिन बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार घोड़ा नक्कास चौराहा के पास रहने वाले 55 वर्षीय महेश कुमार ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वो घर पर ही मां कालका स्वीट्स के नाम से दुकान संचालित करते हैं। चार दिन पहले बुधवार शाम करीब पांच बजे उनकी दुकान पर एक चेहरे पर कपड़ा बांधे एक महिला पहुंची और खाने का सामान देने को कहा। फरियादी महिला का बताया सामान निकालने लगे उसी दौरान महिला ने दुकान के काउंटर में लगी दराज खोलकर उसमें रखी करीब 10 से 15 हजार की नगदी उड़ा दी। इसके बाद महिला ने महेश से कहा कि कुछ और सामान लेने के बाद वापस आकर वो यह सामान ले लेगी। उसके जाने के काफी देर बाद दुकानदार ने दराज देखी तो उन्हें पैसे नहीं मिले। संदेह होने पर उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए। फुटेज में चेहरे पर कपड़ा बाधंकर आई महिला रकम निकालते हुए नजर आई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर हुलिये के आधार पर उसकी तलाश शुरु की। पुलिस को बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली संदेही हुलिए की महिला हमीदिया रोड स्थित शराब दुकान के पास सड़क किनारे खड़ी नजर आई है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम आशमा (25) है, और वो मूल रुप से थाना रक्सा, जिला झांसी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। फिलहाल यहॉ सत्यज्ञान कालोनी छोला मंदिर में किराए के मकान में रहती है। महिला ने फरियादी की दुकान की दराज से रुपये निकालने का खुलासा किया। टीम ने उसके पास से चोरी की गई रकम में से सात हजार से अधिक की नगदी जप्त की हैं।

Related Articles